शनिवार, 12 जनवरी 2013

वृष लग्न की कन्या का जीवन साथी

पिछले क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम भ्रमनचक्र के द्वितीय लग्न की कन्या के होने वाले जीवनसाथी के विषय पर प्रकाश डालेंगे। जैसा की पाठकों को ज्ञात है वृष लग्न में सप्तम भाव में मंगल के स्वामित्व वाली व चंद्रमा की नीच कही जाने वाली वृश्चिक राशि का आधिपत्य होता है।
--ऐसे में जीवन साथी सामान्यतः दुबला ,मध्यम कद ,धार्मिक प्रवृति ,मेहनती होता है।ऐसे जातक कभी कभी अधिक बोलने वाले व गुस्सैल  स्वाभाव के भी देखे गए हैं।
--सप्तम भाव पर मंगल की दृष्टि हो (आठवीं दृष्टि को छोड़कर ) अथवा मंगल किसी भी त्रिकोण में हो तो जीवनसाथी के सरकारी नौकरी में होने की अधिक संभावनाएं होती हैं।
--  तीसरे भाव का मंगल पति से भावनात्मक या शारीरिक किसी भी प्रकार की दूरी का कारक कहा गया है।वह स्त्री की भावनाओं को न समझने वाला या कोई ऐसा कार्य व्यवसाय करने वाला होता है जिस कारण वह स्त्री को बहुत अधिक समय नहीं दे पाता .
--यदि मंगल पाप ग्रहों के प्रभाव में हो या पाप ग्रहों का प्रभाव सप्तम भाव पर हो तो वैवाहिक सम्बन्ध विच्छेद तक होते देखे गए हैं।देव गुरु ब्रहस्पत्ति की दृष्टि सप्तम भाव पर हो तो दाम्पत्य जीवन तो बचा रहता है किन्तु पति-पत्नी साथ भी रहें इसमें संदेह होता है।
--आठवें भाव में मंगल की उपस्थिति पति के किसी प्रकार के रोगी होने की संभावनाओं को बताती है अतः विवाह पूर्व कुंडली मिलान के समय वर के लग्नेश का शुभ अवस्था में होना जरूर ध्यान में रखना चाहिए।
-- मंगल का द्वादश भाव में होना जीवन साथी के कभी किसी मुक़दमे आदि में उलझने की ओर संकेत करने वाला माना गया है।
-- चंद्रमा या गुरु से मंगल की युति शुभ फल देने वाली होती है।
       कुंडली मिलान का कितना महत्व है इस सन्दर्भ में कभी कभी एक किस्सा दिमाग में आता है।वैसे इसका जिक्र कहीं नहीं मिलता ,यह मेरे खुद के दिमाग की ही उपज है .अतः इसके सही गलत होने या कहूँ यह कितना विश्वनीय हो सकता है इसका फैसला अपने सुबुद्ध पाठकों पर ही रहने देता हूँ।सत्यवान -सावित्री के किस्से से आप सभी परिचित ही होंगे।हुआ यूँ होगा की सत्यवान की कुंडली में अल्पायु योग रहा होगा।जब उसके माता पिता ने किसी ज्योतिषी को कुंडली दिखाई होगी तो उसने तुरंत सत्यवान का विवाह किसी ऐसी कन्या से करने को कहा होगा जिसकी कुंडली में दीर्घ वैवाहिक सुख का योग हो।अर्थात जो कन्या पति के लिए परम सौभाग्यावती हो।सावित्री ऐसे ही योगों वाली कन्या रही होगी।विवाह के पश्चात जब सत्यवान की मृत्यु का समय आया होगा तो सावित्री की कुंडली के हिसाब से उस समय उसे पति द्वारा पुत्र प्राप्ति के योग बन रहे होंगे।यहीं ग्रह गच्चा खा गए।अब भला स्त्री की कुंडली जब पति के दीर्घायु होने की गारंटी कर रही थी तो भला किस प्रकार गृह सत्यवान को मृत्यु देते।किन्तु स्वयं की कुंडली के योगों ने तो फलित होना ही था,अतः सत्यवान काफी समय तक बेहॊश या मृत्युतुल्य कष्ट में शैय्या पर रहा होगा।यह वह अन्तराल रहा होगा जिस के बारे मे हमें यह कहा जाता है की सावित्री उसके प्राणों की रक्षा के लिए यमराज के भैसें के पीछे पीछे चलती रही।कहने का तात्पर्य यह है की यदि किसी भी कुंडली में (स्त्री चाहे पुरुष ) यदि ऐसा योग किसी ज्योतिषी को दिखता हो तो  हम किसी ऐसे ही प्रयास द्वारा ग्रहों की अनुकम्पा प्राप्त कर स्पष्ट योगों को भी झुठला सकते हैं? इस विषय पर पाठकों की प्रतिक्रिया का मुझे बेसब्री से इन्तजार रहेगा।  मकर संक्रांति की अग्रिम शुभकामनाएं ................   

गुरुवार, 10 जनवरी 2013

वृष लग्न और जीवनसाथी

अपने पिछले लेख में हमने मेष लग्न के स्त्री व पुरुष दोनों के जीवनसाथी के बारे में चर्चा करी थी,आज आपको द्वितीय  अर्थात वृष लग्न के पुरुषों के होने वाले जीवन साथी के बारे में बताने का कुछ प्रयास करता हूँ।यदि आपकी कुंडली में वृष लग्न है तो जाहिर तौर पर आपके सप्तम में वृश्चिक राशि का आधिपत्य होगा। लग्न और सप्तम इन दोनों राशियों का यहाँ चंद्रमा से विशेष महत्त्व होता है।वृष में जहाँ चंद्रदेव उच्च होते हैं वहीँ सप्तम(वृश्चिक) में इन्हें नीच मान लिया जाता है।वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल होता है।अततः जिस जातक के सप्तम  में मंगल नाकारात्मक राशि का आधिपत्य होता है उसका जीवनसाथी भारी शरीर, भरे हुए चेहरे ,बड़ी आँखों, धार्मिक विचारधारा वाली होती है।किन्तु बातों को मन ही मन में गुंथने की उस की प्रवृत्ति होती है।आम बोलचाल में वह भाषा के साधारण नियमों का कम ध्यान रखती है अर्थात कभी कभी दूसरों के ह्रदय को दुखाने वाली बात कर देती है।
-- मंगल की उपस्थिति यदि सिंह -वृश्चिक-मकर या कुम्भ राशियों में हो व यदि अन्य ग्रहों का जरा सा भी सहयोग मिल रहा हो,तो ऐसा जातक अपनी स्त्री के भाग्य से किसी प्रकार का सरकारी सम्मान प्राप्त कर सकता है।      
--यही मंगल यदि अपनी सप्तम या अष्टम दृष्टि से दाम्पत्य के भाव को देख रहा हो तो भैय्या अब आपको अपनी सहधर्मिणी के उग्र स्वाभाव के लिए खुद को मजबूत कर लेना ही बेहतर है।
--आठवें भाव में सप्तमेश का चला जाना संकेत कर देता है की जातक को विवाह के पश्चात शारीरिक सुख पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं होगा ,चाहे कारण कुछ भी बने।
--मंगल यदि सिंह या मकर राशि में हो तो जातक की स्त्री नौकरी या अन्य किसी प्रकार से धन की सहायता प्रदान करती है,ऐसा नहीं होने की अवस्था में इस योग का लाभ जातक को उसी प्रकार प्राप्त होता है,जैसा मैं ऊपर वर्णन कर चुका हूँ।
--छठवें भाव में सप्तमेश के होने से स्त्री खर्चीले व थोड़े लापरवाह स्वभाव की होने की संभावनाएं अधिक हो जाती हैं।
--मिथुन या मीन राशि में मंगल विवाह पश्चात धन प्राप्ति की संभावनाओं को दर्शाता है।
--मंगल किसी भी भाव में मजबूत दशा -अंशों में हो व शुक्र कमजोर पड़ रहा हो जातक सदा पत्नी भक्त बन कर रहता है।स्त्री घर के मुखिया की तरह आचरण करने वाली होती है व पति को अपने से कमतर आंकती है।अधिक पुरुष संतानों को जन्म देती है.
--यदि जातक की कुंडली में बुध और शनि की युति हो रही हो व मंगल पर शुक्र का प्रभाव किसी भी प्रकार से हो तो पुरुष को यथासंभव चिकित्सीय या योग खान पान आदि की सहायता से अपने को आतंरिक (शारीरिक ) रूप से मजबूत करने का प्रयास समय रहते कर लेना चाहिए।
--शुक्र मंगल की युत्ति में जातक को चाहिए की विवाह पूर्व ही स्वयं को शाकाहारी बना ले व विवाह पश्चात यथासंभव स्त्री को भी गरिष्ट भोजन न करने दे व कामोत्तेजित करने वाली वस्तुओं ,साहित्यों ,फिल्मों आदि से दूरी बनाये रखें
    बीच में व्यस्तताओं के कारण लिख नहीं पाया,इसी कारण कोशिश कर रहा हूँ की इस कमी को जितना जल्दी हो सके पाट दूं।किन्तु अफ़सोस है की जिस स्तर से या जिस संख्या में ग्राफ मेरे पाठकों की और संकेत करता है ,उस तरह से टिप्पणियां प्राप्त नहीं हो रही हैं।पाठक अपने सवाल सीधे मेरी मेल आई डी पर भेज देते हैं .अततः आप से अनुरोध है को जो भी जिज्ञासा या सलाह हो वह ब्लॉग के जरिये ही हो,ताकि चर्चा में सभी को रस आये,व कुछ नए योगों की तरफ हमारा ध्यान जाए।अगली मुलाक़ात तक ...............................विदा।

  ( आपसे प्रार्थना है कि  कृपया लेख में दिखने वाले विज्ञापन पर अवश्य क्लिक करें ,इससे प्राप्त आय मेरे द्वारा धर्मार्थ कार्यों पर ही खर्च होती है। अतः आप भी पुण्य के भागीदार बने   )      

बुधवार, 9 जनवरी 2013

कैसी होगी जीवन संगिनी

पिछली पोस्ट में हमने मेष लग्न की कन्या के होने वाले जीवन साथी के बारे में बात की थी।आज हम देखने का प्रयास करते हैं की मेष लग्न के पुरुष के होने वाले जीवनसाथी के बारे में भला ज्योतिष शाष्त्र क्या संकेत करते हैं ?  
                       मेष लग्न के पुरुष के सप्तम भाव में कन्या के ही समान तुला राशि का अधिकार होता है अतः स्वाभाविक रूप से जीवनसंगिनी सुन्दर, मांसल देह ,लम्बे बाल,धार्मिक ,पतिव्रता ,व बातों द्वारा काम निकलवाने में माहिर होती है।यहाँ यदि सप्तमेश शुक्र स्वयं इस भाव में हो या उसकी दृष्टी इस भाव पर हो तो इन गुणों में वृद्धि हो जाती है।किन्तु यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की स्वयं जातक को अपनी आदतों( बिंदास स्वाभाव ) पर लगाम लगा लेनी चाहिए ,वरना विवाह पश्चात समस्या हो सकती है।
--  वृष -मकर या कुम्भ में यदि शुक्र देव विराजमान हों तो स्त्री जातक के लिए भाग्योदय लेकर आती है ,किन्तु यदि यहाँ शुक्र के साथ राहु या शनि महाराज भी हों तो जातक को संघर्ष थोडा अधिक करना पड़ता है जिसमें भी स्त्री पूरा सहयोग देती है।
-- सप्तमेश अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान हों तो भले ही पैत्रिक धन सम्पदा जातक को न मिले किन्तु अपनी स्त्री के भाग्य से उसे धन की कोई कमी नहीं रहती व जीवन के सारे सुख वह प्राप्त करता है।
--यदि शुक्र अष्ठम भाव में हो तो जातक को स्वयं मूत्र स्थान से सम्बंधित किसी प्रकार के रोग से दो चार होना पड़ सकता है,व उसके इसी योग के कारण जीवनसंगिनी का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है अततः कुंडली मिलान के समय कन्या के लग्न व लग्नेश का मजबूत में होना भविष्य में सहायक रहता है।
-- शुक्र यदि 6 वें भाव में हो तो कई बार स्त्री जातक को अपने से कम आंक कर उसकी अवेहलना कर सकती है .इस कारण पारिवारिक जीवन तबाह तक हो जाता है। 
-- सप्तम भाव में यदि पाप ग्रह हो तो यह दो विवाह की संभावनाओं को बताते हैं।कारण कुछ भी हो सकता है।
-- शुक्र के साथ यदि मंगल हो तो जातक के स्वयं थोडा सा अग्रेसिव होने की संभावनाएं होती हैं।जिस कारण उस के बारे में धारणाएं बन सकती हैं .  -- सप्तमेश के साथ राहु या शनि की युति 3-6-8 वें भाव में  होने से कई बार बेमेल विवाह भी होते देखे जाते हैं। ऐसा जातक अमूमन(यदि किसी शुभ ग्रह का प्रभाव न हो तो) उचित अनुचित की परवाह नहीं करता।दाम्पत्य जीवन न होने जैसा होता है।.
 --अन्य ग्रहों की दशा -स्थिति योगों में परिवर्तन कर सकती है .
             यदि इस क्रम में पाठकों की जिज्ञासाएं प्राप्त हुई तो इसे हम एक पूरी सीरीज के रूप में आगे चलाने का प्रयास करेंगे।

मंगलवार, 8 जनवरी 2013

कैसा होगा जीवन साथी ?

मेरा जीवन साथी भला कैसा होगा ,क्या करता होगा ,ये सवाल कभी न कभी हर किसी कन्या के दिमाग में अवश्य आता होगा।आइये देखते हैं की शाश्त्र भला इस विषय पर क्या कहता है।लग्न से सप्तम भाव को विवाह से सम्बंधित भाव कहा  जाता है।मैं लग्न के हिसाब से आज ये बताने का प्रयास कर रहा हूँ की किस लग्न की कन्या का जीवन साथी क्या खूबियाँ लिए हुआ हो सकता है। हालांकि ग्रहों की अलग अलग अवस्थाओं की वजह से इसमें थोडा बहुत बदलाव संभव होता है ,किन्तु फिर भी मूल सिद्धांत एक सामान ही होते हैं।
1.  मेष लग्न की कन्या के सातवें भाव में शुक्र की वृष राशि होती है।अततः सामन्यतः कन्या का होने वाला जीवनसाथी हलके रंग ,थोड़ी लम्बी नाक,भारी शरीर,सुंदर आँखों का स्वामी व थोडा सा आराम तलब होता है।इसी के साथ यदि सप्तमेश की उपस्थिति दूसरे या बारहवें भाव में होती है तो वह कन्या से कम रूपवान किन्तु धनी हो सकता है। पारिवारिक जीवन सामान्य रहता है।
--शुक्र यदि 6 वें भाव में होता है तो पति कन्या को प्रयाप्त समय नहीं दे पाता है,परिणामस्वरूप दाम्पत्य जीवन बहुत अधिक सुखी नहीं हो पाता .
--शुक्र यदि 8 वें भाव मे हो तो जीवन साथी किसी ख़ास समस्या से ग्रस्त हो सकता है,दोनों में से किसी एक को किसी प्रकार का योन रोग हो सकता है।किन्तु से द्वितीय भाव में स्वराशी पर दृष्टी रखने के कारण जीवनसाथी धनवान अवश्य होता है।
--किसी भी त्रिकोण में शुक्र की उपस्थिति दाम्पत्य जीवन को मधुर बना देती है।
--सप्तमेश यदि शनि के साथ हो तो जीवन साथी रोगी या आयु में अधिक बढ़ा होना संभव होता है।अततः दांपत्य जीवन बहुत अधिक मधुर नहीं कहा जा सकता।किन्तु इस लग्न में शनि को दशमेश व आएश का दर्जा होता है अततः धन की कमी यहाँ देखने में नहीं आती।
--भाग्येश गुरु ,सूर्य या चन्द्र के साथ सप्तमेश शुक्र की युति होने से जीवन साथी सदाचारी व चरित्रवान होता है,अगर यह युति आठवें भाव में हो तो कन्या का अपने जीवन साथी पर पूर्ण अधिकार रहता है।
-- 6-7-8 वें भाव में यदि पाप ग्रह  हों तो दाम्पत्य जीवन में  बिखराव की स्थिति आने के संकेत मिलते हैं,अततः ऐसे में आवश्यक है की विवाह पूर्व कुंडली मिलान सही प्रकार से हो व विवाह के बाद भी आपसी तालमेल ठीक  रखा जाय।
--कन्या के सातवें भाव में यदि केतु हों या गुरु के साथ कहीं भी केतु की युति हो तो विवाह के बाद कन्या को चाहिए की अपने पूर्व के किसी भी पुरुष मित्र से संपर्क न रखे।न ही घर में किसी के आने जाने का सिलसिला बने,क्योंकि ऐसे में जीवनसाथी को बेवजह शक शुबहा होता है व आपसी  सम्बन्ध कमजोर हो जाता है। अततः किसी भी प्रकार की गैरजिम्मेदाराना हरकत से बचना शुभ रहता है।
-- लग्न ,दशम या एकादश भाव में शुक्र के होने से जीवनसाथी अच्छे व्यवसाय का मालिक होता है।कन्या का भाग्योदय विवाह के बाद ही होता है किन्तु ऐसी अवस्था में कन्या को पति के बहुत अधिक सानिध्य की आस नहीं करनी चाहिए।
--इसके अलावा किसी भी कुंडली में कन्या के लिए गुरु की स्थिति भी सही होना आवश्यक होता है।वहीँ 8 वें भाव के स्वामी पर भी नजर डालना आवश्यक है।सातवां भाव जहाँ पति के सुख का भाव होता है वहीँ आठवां भाव पति से सुख के रूप में देखा जाता है।
     समय की सीमाओं के कारण आज इतना ही।व्यस्तताओं के कारण नियमित ब्लॉग नहीं लिख पा रहा हूँ।किन्तु फिर भी ब्लॉग के जरिये पूछे जाने वाले सवालों का जवाब तुरंत ही देने का प्रयास करता हूँ।अपने ब्लॉग के नियमित पाठकों व सदस्यों के लिए मेरी सेवाएं सदा हाजिर हैं .भविष्य में कोशिश करूँगा की इसी क्रम में वृष लग्न से सम्बंधित बातों पर प्रकाश डालें।