काफी समय से कालसर्प योग की सत्यता को लेकर गुरुजनों में मतभेद चल रहा है.कोई इसकी सत्यता पर ही सवाल उठा रहा है,कोई इसके पक्ष में खड़ा है.वास्तव में यह सही है की हमारे प्राचीन शाश्त्रों में ऐसे किसी योग का उल्लेख नहीं मिलता.किन्तु ऐसे कई तथ्य हैं की जिन चीजों की जानकारी हमें पहले नहीं थी तथा उनकी ख़ोज बाद में हुई.अब आप उन तथ्यों को यह कहकर नकार नहीं सकते की पहले के ग्रंथों में इनका उल्लेख नहीं मिलता.ब्लॉग पहले नहीं होता था,ईमेल पहले नहीं होती थी.लैपटॉप का पहले कहीं जिक्र नहीं मिलता.
कहने का तात्पर्य यह है की यदि विद्वान् गुरुजनों ने किसी तथ्य की खोज बाद के काल में की है ,तो उस पर पूर्ण अध्ययन किये बिना उसे नकार देना हठधर्मिता है.कालसर्प योग पर अधिक ध्यान दिया जाना आवश्यक है.कई अवस्थाओं में यह योग कुंडली में मौजूद होते हुए भी निष्क्रिय होता है.कई बार इसके दुष्परिणाम भी दिखाई पड़ते हैं.कालसर्प योग बारह प्रकार के माने गए हैं.जो अधिकतर राहू की दशा-अन्तर्दशा में फलित होते हैं.इनका अधिक दुष्प्रभाव तब भी दिखाई पड़ता है जब चंद्रमा कमज़ोर हो रहे हों व राहू केतु पंचम भाव को प्रभावित करते हों तो अपनी १५-१६ वर्ष की आयु के दौरान जातक का ध्यान शिक्षा की और से डगमगाने लगता है,जबकि इस से पूर्व वह बेहतरीन छात्र के रूप में जाना जाता है.पातक (कई जगह इसका उच्चारण घातक भी किया गया है)कालसर्प योग के फलस्वरूप मैं स्वयं कई कुंडलियों में यह अध्ययन कर चुका हूँ की जातक सदैव अपने काम धंधे के प्रति सदा शंका में रहता है.काफी उम्र बीत जाने पर भी वह स्थाई नहीं हो पाता.यदि इसमें कहीं दशम भाव शनि महाराज की उपस्तिथि या दृष्टि से प्रभावित हो जाये तो नौकरी छूटने या किसी मामले में नाम फंसने से सजा तक की नौबत आ जाती है.३६ वर्षायु तक यह योग मैंने अधिक कष्टकारी होते देखा है.पश्चात कई दशाओं में यह योग स्वतः ही शांत होते देखा है मैंने.आपको सुन कर हैरानी होगी की कई कुंडलियों में मैंने कोई महत्वपूर्ण योग न पाकर भी जातक को सफलता के शिखर पर पाया.किन्तु वहां कालसर्प योग विद्यमान था.ऐसा मैं कई कुंडलियों में देख चुका हूँ.अत: अपने अनुभव से यह पाया है की यदि किसी कुंडली में ब्रहस्पति व सूर्य बली हों तो कालसर्प योग एक आयु के पश्चात स्वयम राज योग में परिवर्तित होता है.कई ऐसे जातक जिनकी जन्म कुंडली में काल सर्प योग है वो सफलता के सर्वोत्तम शिखर पर पहुंचे हैं.राजनीतिज्ञों की कुंडली में यदि अन्य सहायक योग मौजूद हों तो यही कालसर्प योग राजयोग बन जाता है.अभी इस विषय पर और शोध करने का प्रयास कर रहा हूँ .कोई नयी अनोखी बात पता चलेगी तो बांटने का प्रयास करूँगा .यदि ऐसे में कभी आप को संशय हो की हमारी कुंडली में ऐसा कोई दोष मौजूद है तो उपाय स्वरुप द्वादश ज्योतिर्लिंग मन्त्र का नियमित जाप करें.शिव नागों के देव हैं.शिव मंदिर में बेल पथरी अर्पित करें.बैल को हरी घास खिलाएं और चमत्कार अनुभव करें.
( आपसे प्रार्थना है कि कृपया लेख में दिखने वाले विज्ञापन पर अवश्य क्लिक करें ,इससे प्राप्त आय मेरे द्वारा धर्मार्थ कार्यों पर ही खर्च होती है। अतः आप भी पुण्य के भागीदार बने )
कहने का तात्पर्य यह है की यदि विद्वान् गुरुजनों ने किसी तथ्य की खोज बाद के काल में की है ,तो उस पर पूर्ण अध्ययन किये बिना उसे नकार देना हठधर्मिता है.कालसर्प योग पर अधिक ध्यान दिया जाना आवश्यक है.कई अवस्थाओं में यह योग कुंडली में मौजूद होते हुए भी निष्क्रिय होता है.कई बार इसके दुष्परिणाम भी दिखाई पड़ते हैं.कालसर्प योग बारह प्रकार के माने गए हैं.जो अधिकतर राहू की दशा-अन्तर्दशा में फलित होते हैं.इनका अधिक दुष्प्रभाव तब भी दिखाई पड़ता है जब चंद्रमा कमज़ोर हो रहे हों व राहू केतु पंचम भाव को प्रभावित करते हों तो अपनी १५-१६ वर्ष की आयु के दौरान जातक का ध्यान शिक्षा की और से डगमगाने लगता है,जबकि इस से पूर्व वह बेहतरीन छात्र के रूप में जाना जाता है.पातक (कई जगह इसका उच्चारण घातक भी किया गया है)कालसर्प योग के फलस्वरूप मैं स्वयं कई कुंडलियों में यह अध्ययन कर चुका हूँ की जातक सदैव अपने काम धंधे के प्रति सदा शंका में रहता है.काफी उम्र बीत जाने पर भी वह स्थाई नहीं हो पाता.यदि इसमें कहीं दशम भाव शनि महाराज की उपस्तिथि या दृष्टि से प्रभावित हो जाये तो नौकरी छूटने या किसी मामले में नाम फंसने से सजा तक की नौबत आ जाती है.३६ वर्षायु तक यह योग मैंने अधिक कष्टकारी होते देखा है.पश्चात कई दशाओं में यह योग स्वतः ही शांत होते देखा है मैंने.आपको सुन कर हैरानी होगी की कई कुंडलियों में मैंने कोई महत्वपूर्ण योग न पाकर भी जातक को सफलता के शिखर पर पाया.किन्तु वहां कालसर्प योग विद्यमान था.ऐसा मैं कई कुंडलियों में देख चुका हूँ.अत: अपने अनुभव से यह पाया है की यदि किसी कुंडली में ब्रहस्पति व सूर्य बली हों तो कालसर्प योग एक आयु के पश्चात स्वयम राज योग में परिवर्तित होता है.कई ऐसे जातक जिनकी जन्म कुंडली में काल सर्प योग है वो सफलता के सर्वोत्तम शिखर पर पहुंचे हैं.राजनीतिज्ञों की कुंडली में यदि अन्य सहायक योग मौजूद हों तो यही कालसर्प योग राजयोग बन जाता है.अभी इस विषय पर और शोध करने का प्रयास कर रहा हूँ .कोई नयी अनोखी बात पता चलेगी तो बांटने का प्रयास करूँगा .यदि ऐसे में कभी आप को संशय हो की हमारी कुंडली में ऐसा कोई दोष मौजूद है तो उपाय स्वरुप द्वादश ज्योतिर्लिंग मन्त्र का नियमित जाप करें.शिव नागों के देव हैं.शिव मंदिर में बेल पथरी अर्पित करें.बैल को हरी घास खिलाएं और चमत्कार अनुभव करें.
( आपसे प्रार्थना है कि कृपया लेख में दिखने वाले विज्ञापन पर अवश्य क्लिक करें ,इससे प्राप्त आय मेरे द्वारा धर्मार्थ कार्यों पर ही खर्च होती है। अतः आप भी पुण्य के भागीदार बने )