सभी पाठकों को सप्रेम नमस्कार। संस्था द्वारा किये जाने वाले पाठों -जापों,ज्योतिषीय कैम्प लगाने व कार्यालय का काम अधिक हो जाने की वजह से काफी समय से पाठको के प्रश्नो का नियमित जवाब नहीं दे सका ,जिस हेतु ह्रदय से क्षमा प्रार्थी हूँ। आज कुछ सवालों का चयन कर उनका निवारण किया गया है। अतः जिन पाठकों को अपने प्रश्नो का जवाब पाने की प्रतीक्षा है वे कृपया जांच ले। संभवतः उनके प्रश्न का चयन आज हुआ हो। इन प्रश्नो में वे प्रश्न शामिल नहीं हैं जो व्यक्तिगत मेल से भेजे गए हैं। पाठकों से अनुरोध है कि कृपया व्यक्तिगत मेल से प्रश्न न भेजें। व्यक्तिगत रूप से प्रश्न मात्र सेवा शुल्क जमा होने के पश्चात ही लिए जाते हैं। शुल्क www.astrologerindehradun.com के जरिये जमा किया जा सकता है।आजीविका की शर्तों से मैं भी बंधा हूँ।